नए साल के पहले दिन महावीर मंदिर समेत सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़...सुबह से ही कर रहे पूजा अर्चना...

नए साल के पहले दिन महावीर मंदिर समेत सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़...सुबह से ही कर रहे पूजा अर्चना...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

नए साल 2026 का आगाज पूरे उत्साह, आस्था और उमंग के साथ हुआ है... नए साल 2026 की शुरुआत आस्था और भक्ति के माहौल में हुई...साल के पहले दिन सुबह से ही पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी... बड़ी संख्या में भक्तों ने बजरंगबली के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कई जगहों पर लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर नए साल का स्वागत किया, तो कहीं परिवार संग पूजा-पाठ कर दिन की शुरुआत हुई।

भोजपुर के आरण्य मंदिर में भी भक्तों की भीड़

वही भोजपुर जिले के ऐतिहासिक माता आरण्य देवी मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है... माता के दर्शन एवं पूजा के लिए पहुंच रहे हैं... सुबह 4  से ही माता के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है.... पूरे देश में शक्तिपीठ एवं सिद्ध पीठ के रूप में चर्चित माता आरण्य देवी का यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है.... इस मंदिर का इतिहास त्रेता एवं द्वापर युग से जुड़ा हुआ है ....जब भगवान श्री राम ने यहां पहुंचकर माता की विधिवत रूप से पूजा की थी.... जब वह धनुष यज्ञ के लिए बक्सर जा रहे थे.... वही अज्ञातवास में पांचों पांडवों ने भी यहां आकर माता की विधिवत रूप से पूजा की थी.... वैसे तो सालों भर इस मंदिर में भक्तों की भी लगी रहती है लेकिन आज इस नव वर्ष के मौके पर काफी संख्या में यहां भक्त गण पहुंचे हुए हैं